Last Updated on 1 year by Editorial Staff
Youtube Channel Kaise Banaye Aur Paise Kaise Kamaye In Hindi, 2021 Youtube Channel Kaise Banayenge Pc Me Youtube Channel Kaise Banaye Jio Phone Me in Hindi
आज यूट्यूब कमाई का एक बेहतरीन जरिया हजारों-लाखों रुपयों में कमाई कर रहे हैं। आप भी चाहें, तो इसे अपने लिए कमाई का एक जरिया बना सकते हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब पर बसा एक चैनल सेटअप करना होगा। आप अपने पसंदीदा विषया से संबंधित चैनल शुरू कर सकते हैं, जिसका कंटेट लोगों को आकर्षित कर सके।
अगर ग्रामीण परिवेश में रहते हैं, तो वहां के रहन-सहन, लोक-संगीत, व्यंजनों, आसपास के आकर्षण, खेती, पशुपालन आदि से जुड़ा चैनल शुरू कर सकते हैं।
Best Laptop for Study Purpose in India
करें गूगल एकाउंट से साइन-इन: यूट्यूब चैनल तैयार करने के लिए एक गूगल एकाउंट की जरूरत होगी।
अगर गूगल एकाउंट नहीं है, तो सबसे पहले एक एकाउंट बना लीजिए।
Youtube Channel Kaise Banaye Aur Paise Kaise Kamaye In Hindi
• इसके लिए YouTube.com को ओपन करें। टॉप में दायीं तरफ साइन-इन का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करके गूगल साइन-इन पेज पर पहुंच जाएंगे।
अगर पहले से ही गूगल एकाउंट मौजूद है, तो उस एकाउंट से यूट्यूब चैनल को जोड़ सकते हैं। बनाएं यूट्यूब चैनल: अब बारी है चैनल बनाने की।
यूट्यूब वेबसाइट पर साइन-इन करने के बाद ऊपर दायीं तरफ कॉर्नर में यूजर आइकन (प्रोफाइल आइकन) दिखाई देगा। आपको यहां ड्रॉप डाउन मेन्यू से सेटिंग्स पर क्लिक करना है।
यूट्यूब वेबसाइट पर साइन-इन करने के बाद ऊपर दायीं तरफ कॉर्नर में यूजर आइकन (प्रोफाइल आइकन) दिखाई देगा। आपको यहां ड्रॉप डाउन मेन्यू से सेटिंग्स पर क्लिक करना है।
बड़ी तिजोरी बड़ा दिल: Donations of richest peoples of India
यहां पर ‘योर यूट्यूब चैनल सेक्शन’ में ‘क्रिएट ए न्यू चैनल’ का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद ‘ब्रांड एकाउंट’ पर पहुंच जाएंगे। यहां कोई ऐसा नाम रख सकते हैं, जो आपके चैनल का प्रतिनिधित्व करे।
ब्रांड एकाउंट का नाम दर्ज करने के बाद आपको टेक्स्ट मैसेज या वॉयस कॉल के जरिए एकाउंट को सत्यापित करने को कहा जा सकता है। यदि ऐसा होता है, तो टेक्स्ट या वॉयस कॉल से प्राप्त कोड को यहां पर दर्ज करें। सत्यापित होने के बाद आपको अपने चैनल के डैशबोर्ड पर ले जाया जाएगा। यहां आपको ‘कस्टमाइज चैनल’ का ऑप्शन दायीं तरफ मिलेगा।
Youtube Channel Kaise Banaye Aur Paise Kaise Kamaye In Hindi
कस्टमाइज़ चैनल पेजः कस्टमाइज चैनल पर क्लिक करने चैनल कस्टमाइजेशन पेज पर आपको तीन टैब देखेंगे लेआउट, ब्रॉडिंग और बेसिक इंफो, जिनकी मदद से
व्यूअर के लिए चैनल ऑप्टिमाइज कर सकते हैं।
‘बेसिक इंफो’ टैब पर क्लिक कर आपको चैनल से संबंधित जानकारियां दर्ज करनी होंगी। साथ ही, चैनल से
जुड़ा डिस्क्रिप्शन भी दर्ज करें। इससे लोग न सिर्फ आपके चैनल को जान पाएंगे, बल्कि उनके लिए सर्च करना भी आसान हो जाएगा। अगर आपके पास कोई वेबसाइट है,
Meme: Top 20 Popular Funny Indian Memes
तो उसे भी जोड़ सकते हैं। • अब ‘ब्राडिंग टैब’ की मदद से प्रोफाइल पिक्चर
को अपने यूट्यूब चैनल के साथ जोड़ पाएंगे। इसके लिए कम से कम 98×98 पिक्सल की इमेज होनी चाहिए और यह 4एमबी से बड़ी नहीं होनी चाहिए। यहां पर पीएनजी और जिफ को अपलोड कर सकते हैं।
• यहां पर अपने चैनल के अनुरूप बैनर इमेज लगाने की सुविधा भी मिलती है। बैनर इमेज यूट्यूब चैनल के टॉप पर दिखाई देती है। यह कम से कम 2048×1152 पिक्सल का होना जरूरी है।
Best Video Editing Software for Youtube in Hindi
- YouTube पर वीडियो को अपलोड करने से पहले उसकी एडिटिंग भी आवश्यक है। इसके लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर मौजूद हैं। ‘वीडियो प्रीमियर’ वीडियो एडिटिंग के लिए बेहतर सॉफ्टवेयर है।
- इसमें बिल्ट-इन कैमरा फंक्शनैलिटी है यानी मोबाइल से वीडियो कैप्चर करने के बाद उसे तेजी से एडिट कर सकते हैं। इसमें एडिटिंग से जुड़े तकरीबन सभी तरह के टूल्स मिल जाएंगे।
- वीडियो एडिटिंग के लिए फिल्मोरागो ‘का भी खूब इस्तेमाल किया जाता है। यह उन लोगों के लिए बेहतर है, जो वीडियो एडिटिंग की शुरुआत ही कर रहे हैं। ‘फाइनल कट प्रो एडिटिंग’सर्सवेयर का इस्तेमाल मैक सिस्टम के लिए कर सकते हैं।
- इसमें एचडीआर सपोर्ट, एडवांस्ड कलर ग्रेडिंग, मैग्नेटिक टाइम लाइन जैसे फीचर्स हैं।
- अगर वीडियो एडिटिंग के मामले में बिल्कुल नए हैं, तो फिर साधारण प्रोग्राम जैसे कि ‘विंडोज मूवी मेकर’
- या फिर ‘एपल आइमूवी’ की मदद ले सकते हैं ये काफी यूजर फ्रेंडली हैं और ये आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Best Camera for Youtube Video Recording
Canon EOS 1500D 24.1 Digital SLR Camera (Black) with EF S18-55 is II Lens
- सेंसर: 24.1 MP के साथ APS-C CMOS सेंसर (बड़े प्रिंट और इमेज क्रॉपिंग के लिए उच्च रिज़ॉल्यूशन)
- आईएसओ: 100-6400 संवेदनशीलता रेंज (विशेषकर कम रोशनी में HD चित्र प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण)
- छवि प्रोसेसर: 9 ऑटोफोकस बिंदुओं के साथ DIGIC 4+ (ऑटोफोकस और बर्स्ट फ़ोटोग्राफ़ी की गति और सटीकता के लिए महत्वपूर्ण)