Last Updated on 2 years by Editorial Staff
जब मैं अपने ब्लॉग लिखने के लिए कीवर्ड की तलाश कर रहा था तब मुझे एक खतरनाक बहुत ही भयानक कीवर्ड मिला
और मैं जब इसको देखा तो मुझे बहुत बुरा लगा कि लोग अपनी जिंदगी से इतना परेशान हो चुके हैं कि वह गूगल में Suicide Kaise Kare करके सर्च करते हैं
और महीने में 8100 लोग पूरे भारत में सुसाइड कैसे करें सर्च करते हैं मुझे यह जानकर बहुत बुरा लगा और पहले तो मैं सोच रहा था कि इस पर कोई आर्टिकल ना लिखूं
लेकिन मुझे लगा कि मैं अगर मेरे आर्टिकल लिखने से किसी व्यक्ति का जीवन अंधेरे में जाने से बच सकता है
तो इससे ज्यादा अच्छा इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है
दोस्तों हम सब अपने जीवन से कहीं न कहीं किसी न किसी रूप से परेशान होते हैं
इसलिए हम कभी ऐसे घड़ी पर पहुंच जाते हैं कि हमें ऐसे गलत विचार आने लगते हैं जिसे हमें दूर करना होता है चलिए इसके लिए मैं आपको कुछ चित्र दिखाता हूं
लोग यह सर्च कर रहे हैं कि
Suicide Kaise Kare?
कितनी पीड़ा की बात है?
सबसे पहले तो मैं आपसे पूछना चाहूंगा कि लोग सुसाइड क्यों करना चाहते हैं कमेंट जरुर करें नीचे कमेंट का बॉक्स है लेकिन उसके बाद इसको पढ़ें?
सुसाइड करने से कैसे बचें?
- आपको अगर रोने का मन कर रहा है तो जी भर के रो लीजिए लेकिन आत्महत्या करने का ख्याल अपने मन से निकाल दीजिए
- जीवन में एक लक्ष्य बनाइए अपने लिए अपने, परिवार के लिए, अपने देश के लिए
- अपना जीवन किसी को समर्पित करिए किसी लक्ष्य को समर्पित करिए
- अगर रिश्तो की वजह से आपके जीवन में कुछ खटास आ रही है तो बैठ के बात करिए
- अगर आर्थिक घाटा होने की वजह से आपके मन में ऐसा ख्याल आ रहा है
- तो पैसा तो आते ही जाते रहता है आज नहीं तो कल आप पैसे कमा ही लेंगे
- अगर किसी ने आपके साथ कोई बदतमीजी की है किसी ने आपके साथ कोई बुरा व्यवहार किया है
- तो कोई बात नहीं जिंदगी में सफल बनिए खुश रहिए खुद का खुश रहना ही सबसे उचित कार्य है
- अपने सबसे ज्यादा प्यार करने वाले व्यक्ति के बारे में सोचिए
सुसाइड करने की ना सोचे बल्कि इन संस्थाओं से संपर्क करें आपको जीने की सच्ची राह दिखाएंगे
1. Aasra
मुंबई स्थित संगठन में एक 24×7 समर्पित हेल्पलाइन नंबर है जहां कॉल का जवाब देने के लिए कई अच्छे स्वयंसेवक हैं। स्वयंसेवक हिंदी और अंग्रेजी में बातचीत कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर: +91 98204 66726
हम जानते हैं अगर कोई आत्महत्या करने का विचार मन में लाता है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह कमजोर है या सेल्फिश है, वह भी एक अच्छा इंसान है बस किसी कारण से उसका मन हतास है
Website : http://www.aasra.info/
Sneha Foundation
स्नेहा एक आत्महत्या रोकथाम संगठन है जो चेन्नई में है। कोई भी व्यक्ति [email protected]snehaindia.org पर ईमेल के जरिए उनके पास पहुंच सकता है। उनके आत्महत्या हेल्पलाइन नंबर पर 10 बजे से 2 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है।
पुनश्च: एक बार प्रतिबंध और लॉकडाउन चेन्नई में उठने के बाद संख्या 24×7 तक पहुंच सकती है।
Website : snehaindia.org
रोशनी
हैदराबाद स्थित सुसाइड प्रिवेंशन सेंटर – रोशनी ऐसे लोगों की हमेशा मदद को तैयार रहता है जो कि ऐसे किसी भी ख्याल से पीड़ित हैं या मानसिक उलझन का शिकार हैं।
इस सेंटर से जुड़े लोग सोमवार से शनिवार सुबह 11 से रात के 9 बजे तक मदद के लिए तैयार करते हैं। इनका नंबर है – 914066202000
कूज
2013 से ये हेल्पलाइन लोगों को आत्महत्या के विचार से जुड़े संकेतों के बारे में जागरुक कर रही है।
यहां सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 1 से शाम 7 बजे तक मदद मिलती है। इसका नंबर है – 918322252525
वंद्रेवाला फाउंडेशन
यहां आपको काफी प्रोफेशनल और परिवक्व वॉलेंटियर मिलेंगे जो लोगों की कई तरह से मदद करते हैं। आप इन्हें नंबर पर संपर्क कर सकते हैं – 18602662345
कनेक्टिंग
कनेक्टिंग युवा वर्ग के लोगों के द्वारा बनाए गए एक संस्थान है जो युवाओं में बढ़ रहे सुसाइड के विचार पर काम करती है। इससे जुड़े लोग कार्यक्रमों, सेमिनार और कई तरह के कोर्स के जरिए युवाओं में जागरुकता फैलाने का काम करते हैं।
Success Quotes In Hindi | 21+ Success Tips
यह संस्था हफ्ते के 7 दिन दोपहर 12 से रात 8 बजे तक आपकी मदद को तैयार रहती है। इनका नंबर है – 919922001122