Last Updated on 2 years by Editorial Staff
Life Quotes In Hindi Shayari: Truth Of Life Quotes In Hindi Font & Bitter Truth Of Life Quotes In Hindi, About Life Quotes In Hindi, Truth Of Life Quotes In Hindi. Life Quotes In Hindi Sad, Best Life Quotes In Hindi, Motivational Life Quotes In Hindi, Life Quotes In Hindi With Images, Images Of Life Quotes In Hindi, Life Quotes In Hindi Image and Status in Hindi.
“कुछ लोग महान उपलब्धियों का बस सपना देखते हैं, जबकि अन्य सफल लोग जागते हैं और उन्हें पाने के लिए प्रयास भी करते हैं”
काम करो ऐसा की पहचान बन जाये,
चलो ऐसे की निशान बन जाये,
जिन्दगी तो हर कोई काट लेता है अगर दम है तो ऐसे जिओ की मिशाल बन जाये।
अध्यापक और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है
– अध्यापक सबक सिखाकर इम्तिहान लेता है
– जिंदगी इम्तिहान लेकर सबक सिखाती है
कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं
कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं
जीवन में जो लोग साथ रह कर छल करे
खुद पर भरोसा करने का
धोखा दे चुगली करे बातो को गलत तरीके से
किसी के सामने रखे उन का साथ
छोड़ देना बेहतर होता है
हुनर सिख लो सहारे कितने भी सच्चे हो
एक दिन साथ छोड़ ही आते है
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता
जिंदगी में आप कितनी बार हारे
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े
तबतक पत्थर भी भगवान् नहीं बनता
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!!
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना
About Life Quotes In Hindi
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते
विश्वास रखो उस भगवान् पे
कभी ज्यादा मांगो नहीं
कम वो कभी देगा नहीं
कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं
कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं
सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी
मेरी सफलता को देख कर हैरान हैं बहुत लोग
किसी ने मेरे पाँव के छाले नहीं देखे
जो खो दिया उसपे कभी सोचना नहीं
जो मिल गया उसे कभी खोना नहीं
अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि समुन्दर अभी कितना दूर है