Last Updated on 3 months by Editorial Staff
हम सब बिलासपुर वासियों का परम सौभाग्य है कि दिनांक 18 फरवरी 2022 शुक्रवार के दिन
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में श्री दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदा पीठाधीश्वर श्रीमदजगतगुरु शंकराचार्य जी द्वारा अनुग्रहीत श्री योगानंदेश्वर पीठाधिपति परम पूज्य श्री श्री शंकर भारती महास्वामी जी का सम्पूर्ण भारतवर्ष की यात्रा के अन्तर्गत बिलासपुर नगर में शुभ आगमन हो रहा है,
जिसमे उनके द्वारा वर्तमान स्थिति पर सभी को भारतीय वैदिक दर्शन का दिव्य लाभ प्राप्त होगा ।
उपनिषदों में प्रतिपादित एकात्मतत्व को भगवत्पाद जगद्गुरु श्री आद्यशंकराचार्य महाभाग के भाष्यों प्रकरणग्रंथों और स्तोत्रादि साहित्य के आधार पर सर्वत्र प्रचारार्थ वर्तमान में पूज्य स्वामीश्रीजी भारतभ्रमण कर रहे हैं।
अयोध्या क्षेत्र में श्री आदिशंकराचार्यजी का भव्य मंदिर और अनेक दिव्य स्मृति में अद्वैत-वेदान्त और अन्य शास्त्रों का अध्ययन और संशोधन संस्था का स्थापन करने का भी संकल्प किया गया है ।
आप सब पूज्य स्वामी श्री के स्वागत में और दिव्य सत्संग में पधार कर आशीर्वाद प्राप्त करें ये ही अभिलाषा है ।।
स्थान : गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी , बिलासपुर दिनांक: 18 फरवरी 2022 को सुबह 10 बजे । दर्शन व आर्शीवचन का लाभ लेने आप अवश्य पधारें ।।