Last Updated on 1 year by Editorial Staff
Happy Diwali Social Media Creative Posters, Diwali Ki Shubh Kamnayein, Happy Diwali Shayari & Wishes
Happy Diwali Social Media Creative Posters
दीवाली भारतीय रोशनी का त्योहार है, जो आम तौर पर पांच दिनों तक चलता है और हिंदू लूनिसोलर महीने कार्तिका के दौरान मनाया जाता है। हिंदू धर्म के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक Diwali 2021, दिवाली का अर्थ है “अंधेरे पर प्रकाश की जीत, बुराई पर अच्छाई, और अज्ञान पर ज्ञान।
भारत में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में से दीपावली का सामाजिक और धार्मिक रूप से बहुत महत्व है।
ऐसा माना जाता है कि अयोध्या के राम अपने चौदह वर्ष के वनवास के बाद दीपावली के दिन लौटे थे। अयोध्या वासियों को अपने प्रिय राजा के आगमन की खुशी थी।
अयोध्यावासियों ने श्री राम के स्वागत के लिए घी के दीपक जलाए। कार्तिक महीने की काली काली रात को दीपों की रोशनी से रोशन किया गया। तब से, भारतीय हर साल प्रकाश के इस त्योहार को खुशी और उल्लास के साथ मनाते हैं।
Happy Diwali Social Media Creative Posters
सड़कें चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हो
आप यूँ ही अपना साहस बनाए रखना,
चाहे तुम हजार बार हारो
जीत की उम्मीद के दिये जलाये रखना।
दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँज से आकाश रोशन हो,
ऐसे आये के यह दिवाली,
हर तरफ़ खुशियों का मौसम हो।
दीपावली आए तो दीप जलाए,
जली फुलझडि़यां सबको भाए,
आप आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।
दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो।
हर घर में सद्व्यवहार हो,
माँ लक्ष्मी का देवरा,
हर शाम हो सुनहरी,
और महके हर सवेरा।
सफ़लता कदम चूमती रहे,
ख़ुशी आसपास घुमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये
और आप पर लक्ष्मी की कृपा बरसती रह जाये।
दिपावाली पर्व है खुशियाओ का,
उज्जलो का, लक्ष्मी का और इस दीपावाली आपकी जिंदगी खुशीओ से भरी हो,
दूनिया उज्जेलो से रोशन हो, घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो,
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे विश्वास से,
सब ज़रूरीते पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएं दिलो जान से।
दिवाली रौशनी का त्यौहार है, हर चेहरे पर मुस्कान लाये
सुख और प्यार की बहार समेट लो सारी खुशियाँ अपने साथ लाये
मुबारक हो आप सब को और खुश रहे क्युकी दीपावली का पावन त्यौहार है।
लक्ष्मी जी का आपके सिर पर हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का दिल में निवास हो
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो